भभुआ, जुलाई 8 -- ट्रेड यूनियन की 44 सूत्री मांग का जिला कांग्रेस ने किया समर्थन पीसी में महारोजगार मेला के लिए आवेदन करने की अपील की (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बढ़ती बेरोजगारी, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ और ट्रेड यूनियन की 44 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 जुलाई को बिहार बंद रहेगा। इस दिन संपूर्ण कैमूर को बंद रखा जाएगा। इसकी जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने प्रेस कांफे्रंस में मंगलवार को पार्टी कार्यालय शहीद भवन में दी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही। डिग्री रहने के बाद भी नौकरी नहीं दी। फॉर्म भरवाए पर, दिशा नहीं दी। तैयारी के बाद भी भर्ती नहीं ली गई। बंद की सफलता की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि नई श्रम संहिता व पुनरीक्षण के खिलाफ चक्का जाम पूरी तरह असरदार र...