भभुआ, जून 12 -- शहीद भवन से निकलकर कांग्रेस कार्यकर्ता एकता चौक होते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट समाहरणालय के मुख्य द्वार पर 10 मिनट के लिए तालाबंदी कर जताया विरोध (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बेरोजगारी व पलायन के खिलाफ नौकरी दो नहीं तो गद्दी छोड़ो नारे के साथ गुरुवार को कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और करीब 10 मिनट के लिए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सरकारी की नीतियों के प्रति विरोध दर्ज कराया। पार्टी की जिला इकाई द्वारा शहीद भवन से जुलूस निकाला गया। पार्टी कार्यकर्ता एकता चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे। उनके हाथों में झंडा व बैनर थे। वह राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनके द्वारा सरकार से बेरोजगारी दूर करने एवं पलायन को रोकने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्या...