पटना, जून 9 -- बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस राज्य के सभी जिलों के रोजगार केंद्र पर 12 जून को विरोध प्रदर्शन करेगी। इस सबंध में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में हताशा बढ़ रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस राज्य के युवाओं की आवाज बनकर आंदोलन करेगी। रोजगार के प्रति सरकार की उदासीनता के खिलाफ यह प्रदर्शन सामूहिक चेतना का काम करेगी। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार केंद्र पर जोरदार विरोध प्रदर्शन का निर्देश दिया है। सभी जिलों वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...