मऊ, सितम्बर 17 -- पूराघाट। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यूथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बूट पॉलिश कर बेरोजगारी दिवस मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना मोड़ पर सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुए वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। यूथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी जितनी बढ़ी है, उतना पहले किसी सरकार में नहीं बढ़ी। कहा कि सरकार की गलत नितियों के चलते आज का युवा पीढ़ी हतास और बेरोज़गारी का दंश झेल रहा है। युवाओं के पास रोजगार या कोई धंधा नहीं है। कहा कि लघु उद्योग, मध्यम उद्योग और प्रतिदिन काम करके आजीविका पाने वाले लोगों के रोजगार बंदी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को सिर्फ नौकरियों का लालच दे रही है। कह...