जमुई, नवम्बर 13 -- जमुई। सुधांशु लाल जमुई विधानसभा क्षेत्र जिला मुख्यालय भी है। यहां उठने वाली हर आवाज पूरे जिले तक पहुंचती है और यहां के मुद्दे राज्य तक में गूंजते हैं। एक दशक से लंबित पड़ी एनएच की दो महत्वपूर्ण पूलों का जीर्णोद्धार जमुई की सबसे बड़ी समस्या बनी है। इसके अलावा जमुई विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की खराब स्थिति प्रमुख है, साथ ही सड़क संपर्क का अभाव और बेरोजगारी भी बड़े मुद्दे हैं। जमुई के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी उचित सड़कों और बिजली की कमी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनी हुई है, जिस पर स्थानीय लोग अक्सर सवाल उठाते हैं। बेरोजगारी और पलायन: जिले में रोजगार के अवसरों की भारी कमी है, जिसके कारण बड़ी संख्या में युवा नौकरी के लिए अन्...