आरा, जनवरी 28 -- -भोजपुरी विभाग में प्रो अस्थाना जन्मशती का कार्यक्रम का आयोजन -एकला चलो रे संस्था की प्रस्तुति को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा आरा। निज प्रतिनिधि आज के समाज की व्यापक समस्या बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चोट करते नाटक कोई जगह खाली नहीं की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति का आयोजन भोजपुरी विभाग की ओर से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस में हुआ। नाटक की प्रस्तुति एकला चलो रे नाट्य संस्था की तरफ से की गई। नाट्य गुरु और साहित्यकार प्रो श्याम मोहन अस्थाना के जन्मशती वर्ष पर हुई इस प्रस्तुति को विभिन्न विभागों के छात्रों और शिक्षकों को जमकर सराहा। प्रस्तुति के बीच में लगातार तालियां बजती रहीं। नाटक एक बेरोजगार युवक लक्ष्मीशंकर की कथा है, जिसे योग्य और उच्च डिग्रीधारी होने के बावजूद नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ती है और बात...