मुंगेर, मई 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। वर्तमान समाज विज्ञान और यांत्रिकीकरण पर टिका है। यही कारण है कि त्रुटिपूर्ण पूंजीवाद और साम्यवाद ने समाज को गरीबी-अमीरी के दलदल में धकेल दिया है। जिससे बेरोजगारी, जमाखोरी, भ्रष्टाचार और अध्यात्म की जगह सम्प्रदायवाद, अनैतिकता एवं अपराधीकरण का सम्राज्य कायम हो रहा है। इसका एक मात्र विकल्प श्रीश्री आनंदमूर्ति बाबा ने प्रऊत में दिया है, जिससे मानव समाज को जीवन में आत्मसात करना होगा। यह बातें आचार्य प्रियातोषानंद अवधूत ने मंगलवार को वलीपुर आनंदमार्ग आश्रम में प्रेस वार्ता में कही। प्रेस वार्ता में जनसंपर्क सचिव आर्चाय कल्याण मित्रानंद अवधूत, अवधूतिका आनंदा प्रभा, डॉ. अभ्युदय, छबिन पंडित, प्रमोद कुमार, राजेश आनंद, भुक्ति प्रधान रंजीत कुमार थे। आचार्य प्रियातोषानंद अवधूत ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की स्था...