औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। यहां के किशोर और युवा वर्ग रोजी-रोटी की तलाश में कम उम्र में ही घर-परिवार छोड़ने को मजबूर हैं। वे गुरुवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के बिराज बिगहा, बेदौलिया और चितांवन बिगहा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेश कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे। अजय राय ने कहा कि नीतीश कुमार का पलायन रोकने का वादा पूरी तरह छलावा साबित हुआ है। बीते 20 सालों में राज्य में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा। मैं पड़ोसी राज्य का हूं, बिहार को नजदीक से जानता हूं। शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए बोले कि यहां खुलेआम शराब बिक रही है, पूरा तंत्र अवैध कारोबार में लिप्त है। कांग्रेस ने हमेश...