पटना, जून 12 -- बढ़ती बेरोजगारी और अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे राज्य के रोजगार कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया। 25 जिलों के प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने पांच लाख रिक्त पदों पर भर्ती, पेपर लीक की जांच और पलायन रोकने की मांग की। पटना में आयकर गोलंबर स्थित नियोजन भवन के सामने कांग्रेसी इकट्ठा हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नियोजन भवन गेट पर ताला भी जड़ दिया। हाथों में तख्तियां लिए कांग्रेसियों ने रोजगार की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सरकारी विभागों में पांच लाख से अधिक पद रिक्त हैं। शिक्षा माफिया का बोलबाला और सरक...