प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक मंगलवार को माथुर वैश्य धर्मशाला, मम्फोर्डगंज में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी एवं मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राइन रहे। उन्होंने कहा कि देश में आज बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नौजवान और किसान परेशान हैं, शिक्षा व्यवस्था कमजोर है। ऐसे में पूरे बहुजन समाज सहित सर्व समाज का सम्मान और अधिकार केवल बहुजन समाज पार्टी ही दिला सकती है। उन्होंने कहा कि यह सब संभव तभी होगा जब मायावती को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज गौतम ने की। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य मंडल प्रभारी सतीश जाटव, चिंतामणि वर्मा, आकाश राव गौतम, डॉ. जगन्नाथ पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...