लखीमपुरखीरी, जून 18 -- पूर्व मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। वह संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के पांचवें चरण के तहत जिले में पहुंचे थे। कृष्णा मैरिज लॉन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। मौर्य ने बताया कि उनकी संविधान यात्रा प्रदेश के 35 जिलों में घूमकर सामाजिक न्याय, संविधान बचाव, और जनता के मुद्दों को उठाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज के सभी वर्गों की आवाज बनकर निकली है, और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर कर रही है। मौर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सरकारी नौकरियों को खत्म किया जा रहा है और पढ़े-लिखे युवकों को सिर्फ 8,000 रुपये मासिक वेतन पर आउटसोर्सिंग में धकेला ज...