रामगढ़, फरवरी 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कनकी में गुरुवार को बेरोजगारी, पलायन, प्रदूषण और भ्रष्टाचार के सवाल पर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें गांव की अनेक महिला, पुरुष और युवा बेरोगजार उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित आजाद रैन ने ग्रामीण महिला, पुरुष और युवा बेरोजगारों को संबोधित करते हुए उनके हक अधिकार के लिए एकजुट होने की अपील किया। बैठक में रोजगार के लिए, पलायन, प्रदूषण और भ्रष्टाचार रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही इसे लेकर आंदोलनात्मक रूख अखतियार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में इसके लिए गांव गांव में महिला और युवरओं की कमेटी गठन करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता रीना देवी और संचालन छोटू महतो ने की। बैठक में दीपक साव, रंजींत साव, विजय सिंह, बिरेंद्र महतो, सुलेंद्र महतो, नागेद्र महतो, मुरली राम, प्रयाग महतो,...