भभुआ, अक्टूबर 9 -- फैक्ट्रियों में काम करने, ठेला-खोमचा पर कारोबार करने उच्च शिक्षा पाने के लिए पलायन हो रहा कैमूर जिले से करीब 40 हजार लोग विभिन्न राज्यों के शहरों में काम कर चला रहे घर का खर्च (बोले बिहार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बेरोजगारी के कारण गरीब-मजदूर वर्ग के लोग पलायन कर रहे हैं। कैमूर के ज्यादा लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी के विभिन्न शहरों में पलायन कर रहे हैं। कोई फैक्ट्री में तो कोई दिहाड़ी पर काम करने के लिए और कोई ठेला-खोमचा या रेहड़ी पर सब्जी, बेल्ट, मोबाइल कॅवर, कपड़ा आदि बेचकर कमाने के लिए पलायन कर रहे हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान कैमूर में 31599 लोगों के बारे में स्थाई रूप से स्थानांतरित कर जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी। सबसे ज्यादा 11526 मोहनियां और सबसे कम 1341 चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में म...