गंगापार, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में बहरिया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुई के बच्चों की प्रतिभा को देखकर राज्यपाल द्बारा उनकी प्रशंसा किया गया। बेरूई के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण सह संगीत अभिनय शिक्षिका दुर्गावती मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी शिक्षक दीपनारायण सिंह व अजय कुमार यादव को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया। बच्चों का प्रदर्शन देखकर राज्यपाल आनन्दी बेन द्वारा बेरुई के बच्चों की पर्यावरण संरक्षण नाटक की प्रशंसा अपने मंच से करते हुए शिक्षिका दुर्गावती मिश्रा का उत्साह वर्धन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...