हरदोई, दिसम्बर 12 -- कछौना। थाना क्षेत्र के एक गांव में बजरंगबली की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्राम बेरुआ के एक मंदिर की दीवार पर उभरी लगी बजरंग बली की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने रात के अंधेरे में क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब श्रद्धालु मन्दिर में पूजा करने पहुंचे तो प्रतिमा को खंडित देख कर रोष पनप गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हुई तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति को पूर्ववत स्थापित कराया। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया गांव के कुछ शरारती बच्चों ने मन्दिर में खेलते हुए हनुमानजी की प्रतिमा की अबीरी को खुरच दिया था। मूर्ति को पुनः व्यवस्थित कर स्थापित करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...