बलिया, अप्रैल 11 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के दो ब्लॉकों में टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की इकाई का शुक्रवार को गठन किया। जिला कार्यकारिणी ने शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन और शिक्षकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बेरूआरबारी व पन्दह ब्लाक ब्लॉक इकाइयों का गठन किया है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने बताया कि अरुण सिंह को बेरुआरबारी का ब्लाक संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार अमरेश कुमार को प्रवक्ता, अभयजीत कुमार सिंह, सीमा वर्मा व संदीप सिंह को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया है कि अरुण कांत को पंदह ब्लाक का संयोजक व शक्तिवेश सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है। घनश्याम यादव व आनंद पाठक ब्लाक सह संयोजक मनोनीत किया गया है। जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर पासवान ने उम्मीद जतायी कि दोनों ब्लाकों के प...