हमीरपुर, मई 14 -- कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के बेरी ग्राम पंचायत के मजरा इंद्रपुरी बिंदपुरी के वाशिंदों को आवागमन के लिए पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई है। जंगल के बीच में बसे मजरा के लोग विकास से दूर हैं। बरसात के मौसम में एंबुलेंस तक गांव नहीं जा पाती है। मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क इन लोगों को सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही हैं। बेरी ग्राम पंचायत के मजरा इंद्रपुरी, बिंदपुरी, बरौली तथा तीन डेरा और बसे हैं। इन गांव के लोगो के लिए आने जाने के लिए कच्चे रास्ते है। जो कि बरसात के मौसम में पानी से भर जाते है। जिनसे निकलना मुश्किल होता हैं। इन गांवों लोग विकास से कोसों दूर है। शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित है। आगे की पढ़ाई के लिए बेरी या कुरारा जाना पड़ता है। बेरी गांव से इन मजरों की दूरी चार से पांच किलोमीटर है। लेकिन आजादी के बाद ...