पिथौरागढ़, अक्टूबर 5 -- रामलीला के सातवें दिन भगवान राम, लक्ष्मण, शूर्पणखा के संवाद का मंचन हुआ। रावण की बहन शूर्पणखा पंचवटी में जाकर जब भगवान राम चंद्र, सीता और लक्ष्मण के साथ दु‌र्व्यवहार करती है तो लक्ष्मण शूर्पणखा की नाक काट देता है। सूर्पणखा उनसे बदला लेने के लिए राक्षस खर व दूषण के साथ अन्य राक्षसों को भेज देती है, जहां भगवान राम अपने बाण चलाकर उन सब का वध कर देते हैं। श्री नागदेव रामलीला कमेटी के ओर से आयोजित रामलीला के सातवें दिन शूर्पणखा नृत्य, शूर्पणखा का नाक काटना, खर दूषण वध, रावण मारीच संवाद, सीता हरण तक रामलीला का मंचन हुआ। रामलीला में मुख्य अतिथि उडियारी के जिला पंचायत सदस्य ललित कार्की व विशिष्ट अतिथि डॉ.शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे। शूर्पणखा मीनू ने मन मोहक नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। राम की‌ भूमिका कल्पना, लक्ष्मण की शिव...