पिथौरागढ़, दिसम्बर 3 -- बेरीनाग। नगर के अटल उत्कृष्ट राइ‌का मैदान में 4 व 5 दिसम्बर को दो दिवसीय अन्तरराज्यीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। एकेएफआई फेडरेशन के सचिव शुभम भट्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया व नागदेव महोत्सव समिति के ओर से किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय, राज्यीय और श्रेती कबड्डी की टीमें प्रतिभाग करेंगी। बताया विजेता टीम को 25 हजार और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जायेगी। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था आयोजक मंडल की ओर से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...