पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- बेरीनाग, संवाददाता। व्यापार संघ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में व्यापार संघ चुनाव को लेकर बैठक हुई। व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष कमलेश पन्त ने बताया कि हर व्यापारी से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 100 रुपये लिए जाएंगे, जिनसे सभी व्यापारियों के आई कार्ड बनाए जाएंगे। अध्यक्ष पद में नामांकन करते के लिए पांच हजार, उपाध्यक्ष पद के लिए दो हजार, सचिव पद के लिए दो हजार, उपसचिव पद के लिए दो हजार, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो हजार रुपए की धनराशि तय की गई है। 16 से 18 दिसम्बर तक नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। 19 दिसम्बर को पत्रों की जांच, 20 दिसम्बर को नाम वापसी व 27 दिसम्बर को मतदान किया जाएगा। यहां इस दौरान महेश चन्द्र पन्त, इन्द्र धानिक, जीवन रावत, किशन पन्त, देव सिंह गैड़ा, कृपाल रौतेला, र...