पिथौरागढ़, जनवरी 13 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ईट राइट यूथ हैकाथान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चअल माध्यम से किया। प्राचार्य प्रो. बीएम. पाण्डेय ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता हेतु भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जानकारी देना है। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल टम्टा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा व सुरक्षित खाद्य प्रणाली के प्रति जागरूक करना है। प्राचार्य पाण्डेय ने कहा सरकार की ओर से संचालित यह नवाचार कार्यक्रम युवाओं के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। उन्होंने प्राध्यापकों से इस नवाचार कार्यक्रम को विद्यार्थियों के बीच प्रसारित करने को कहा।

हिंदी ह...