पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- बेरीनाग। नागदेव रामलीला कमेटी सितम्बर के अंतिम सप्ताह में रामलीला मंचन का आयोजन करेगी। शनिवार को हुए बैठक में सर्वसहमति से ये निर्णय लिया गया कि नगर के प्राथमिक विद्यालय बेरीनाग में रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष ललित बाफिला, सह कोषाध्यक्ष दीप चंद्र बिष्ट ने कमेटी के सामने बीते वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा रखा। जिसमें बताया गया कि कमेटी किस तरह से खर्च कर रही। साथ ही पुराने भवन के जीर्णोद्धार पर हो रहे खर्च की भी जानकारी दी गई। इस दौरान कमेटी ने उपस्थित लोगों से रामलीला मंचन लेकर सुझाव भी मांगे। कमेटी अध्यक्ष बलवंत सिंह धानिक ने सभी लोगों से रामलीला के संचालन में सहयोग की अपील की। बैठक का संचालन सचिव देवेंद्र लाल शाह और उपाध्यक्ष मनीष पंत ने किया। बैठक में कमेटी के संरक्षक किशन पंत, गंगा सिंह सामंत...