पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- बेरीनाग। जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि के लिए शहीद स्मारक पर व्यापार संघ के ने श्रद्धांजली और कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया। व्यापार संघ अध्यक्ष पूर्व सैनिक राजेश रावत ने कहा कि आतंकी हमले से हम डरेंगे नहीं आतंकवादियों का पूरे देश विरोध कर भारत से आतंकवाद खत्म किया जाएगा। यहां पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष एल एस डांगी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक,राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी,एएसाई भुवन पांडे, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, रितिक पांडे,कमल खाती, किशोर जोशी, सुनील रावत मनीष पंत, हनुमान रावत, विनोद पाठक, पवन डांगी, रवि बाफिला, कमलेश पंत, महेश राठौर, पंकज कार्की,जीवन धानिक, हिमांशु उपाध्याय, मोहन सिंह, नरेंद्र मेहता सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...