पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- बेरीनाग। नगर में पानी की दिक्कत गंभीर हो गई है। नलों में पानी नहीं आ पाने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। चौथे-पांचवे दिन भी नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से लोगों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। लोग स्वयं के साथ मवेशियों के पीने के लिए पानी का इंतजाम करने को परेशान हैं। तहसील मुख्यालय में गर्मी के शुरु होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। क्षेत्र के लोगों को पीने के लिए भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। नगर के कई वार्डों में पानी की किल्लत के चलते टैंकरो से पानी की आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पेयजल की समस्या दूर नहीं की गयी तो आगे यह समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। गुरुवार को देवीनगर, बना जवाहर चौक, भट्टीगांव, जमुनानगर, नया बाजार, सांगड सहित कई वार्डो में पानी नहीं आने से लोग परेशान रहे। नलों ...