पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- बेरीनाग। नगर में रात के समय गुलदार दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत है। बुधवार को स्थानीय योगेश डांगी ने बताया कि बीते रात नगर के पीडब्ल्यूडी के समीप बने आवासीय मकानों में दो गुलदार चहलकदमी करते हुए दिखे। जिसके बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पहले भी इस क्षेत्र में उन्हें गुलदार चहलकदमी करते हुए दिखे है। जिससे रात के समय लोगों का अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया की वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...