पिथौरागढ़, जुलाई 19 -- बेरीनाग। नगर में एक बार फिर गुलदार की सक्रिय हो गया है। इससे लोग डरे हुए हैं। शनिवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि करीब एक माह से गुलदार क्षेत्र में सक्रिय है। बीते रोज शाम को भी गुलदार बगीचे क्षेत्र में आवाजाही करता दिखा। कहा कि आए दिन गुलदार के आबादी क्षेत्र में पहुंचने से लोगों को अनहोनी की चिंता सता रही है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...