पिथौरागढ़, अगस्त 30 -- बेरीनाग में ऋषि पंचमी मेले में लोक संस्कृति के विविध रूप देखने को मिलें। स्थानीय कलाकारों से लेकर स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृत पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। शनिवार को मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक फकीर राम टम्टा व ब्लॉक प्रमुख संगीता मौजूद रहे। दोनों ने संयुक्त तौर पर दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक टम्टा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमारी लोक संस्कृति को संरक्षित करने का काम कर रहे हैं। बाद में मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल, नागदेव सांस्कृतिक दल, जीआईसी बेरीनाग, सांस्कृतिक दल पिथौरागढ़, मां शारदा सांस्कृतिक दल, देवलथल छलिया दल सहित अन्य कलाकारों ने शा...