पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- बेरीनाग। राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग की गई। प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रिसोर्स पर्सन गोविंद बल्लभ पाठक ने विद्यार्थियों को जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिये लीडरशिप स्किल को आवश्यक बताया। इसके उपरांत कर्नल आरडी नौटियाल ने श्रीमद् भगवत गीता के विषय में जानकारी दी। पूर्व आयुक्त राजकुमार बर्थवाल ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। एमएसएमई के पूर्व डायरेक्टर जनरल केआर आर्या ने उद्यमिता एवं रोजगार सृजन के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। स्टेट बैंक बेरीनाग के असिस्टेंट मैनेजर प्रशान्त वर्मा ने रोजगार के लिए ऋण की सुविधा व सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की भी जानकारी दी। प्राचार्य पाण्डेय ने कार्यक्रम में मौजूद सम...