पिथौरागढ़, जून 7 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.बीएम पांडेय के मार्गदर्शन में एंट्री ड्रग सेल के तत्वावधान में ड्रग ए सोशल स्टिग्मा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम और नशा मुक्त रहने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में पूर्णिमा उपाध्याय ने प्रथम स्थान, गायत्री ने द्वितीय, मनीषा पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल डॉ. दीपा पंत ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान डॉ.सुनील पंत, विभाग प्रभारी इतिहास डॉ. लीलाधर मिश्र, डॉ. दीप्ति मिश्रा, डॉ. शिवानी कर्नाटक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...