फतेहपुर, अप्रैल 16 -- छिवलहा। लंबे समय से जर्जर तारों के आए दिन टूटकर गिरने से किसानों को सिंचाई से लेक तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था। सुधारने के लिए कई प्रयासों के बाद नई लाइन प्रस्तावित हो गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के साथ जल्द काम शुरू कराया जाएगा। पलिया पावर हाउस तथा सिठौरा पावर हाउस एक ही लाइन से चल रहे थे। जबकि खागा से पलिया सिठौरा तक ओवरलोड, फाल्ट, रोस्टिंग की समस्या से आए दिन 33 केवीए लाइन बाधित व तार टूटकर गिरती रही हैं। जिसको लेकर किसान यूनियन के अलावा क्षेत्रीय लोगो की तमाम शिकायतों के बाद बेरागढीवा से पलिया की दूरी 30 किमी के लिए 33 केवीए की नई लाइन जोड़े जाने का प्रस्ताव हो गया है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। एसडीओ वीर बहादुर सिंह ने बताया कि नई लाइन बिछाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।...