देहरादून, मार्च 10 -- मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बेरोजगारी, पेपर लीक और अतिरिक्त रोजगार सृजन को अपना प्रमुख मुद्दा घोषित किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के लिए देश के सामने पांच प्रमुख गारंटियां प्रस्तुत की हैं। इ समें विभिन्न विभागों में खाली पड़े तीस लाख पदों को भरते हुए बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा सरकार विभिन्न विभागों में अतिरिक्त रोजगार का सृजन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर स्नातक या डिप्लोमाधारी को आजीविका की गारंटी प्रदान की जाएगी। साथ ही पेपर लीक रोकन...