हजारीबाग, दिसम्बर 13 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के बेरहो गांव में शुक्रवार को 100 केवीए के बिजली ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया गया। ट्रांसफॉर्मर के लगने से गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। कई दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामवासी परेशानी झेल रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रमुख संतोष मंडल और मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी सूचना हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल को दी। सांसद जायसवाल ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर उक्त स्थल पर 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया। शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान...