हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया के बेरहो के ग्रामीणों को पिछले कई दिनों से अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांव का 100 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब होकर जल जाने की वजह से गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गई है। ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण बेरहो गांव के करीब 80 घरों में बिजली का संकट गहरा गया है। बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर रात के घरेलू कामकाज तक सब बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यह क्षेत्र मुख्य रूप से किसान बहुल है, जहां बिजली की आपूर्ति ठप होने से दैनिक जीवन में भारी परेशानी हो रही है। परेशान ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है। ग्राम बेरहो के ग्रामीण अजय कुमार कुशवाहा, भूदेव राम, कृष्णा सिंह, शंकर प्रसाद, महेंद्र इंदिवर, पवन कुमार, लखन प्रसाद, ...