नई दिल्ली, अगस्त 29 -- यूपी में उन्नाव जिले के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छठवीं के छात्र के होमवर्क न करने पर शिक्षक ने बेरहमी की हद पार कर दी। एक के बाद एक उसकी पीठ पर 40-42 डंडे बरसाकर छात्र की पीठ काली कर दी। वह बेहोश होकर कक्षा में ही गिर पड़ा। आरोप है कि परिजनों ने शिक्षक से इलाज कराने की बात कही तो उसने मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक मामला संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। अजगैन कोतवाली के केवाना गांव के रहने वाले संतोष गौतम का दस वर्षीय बेटा अरमान पछियाव मोहल्ले के एक इंटर कॉलेज में कक्षा छह का छात्र है। उसका बड़ा भाई और छोटी बहन भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। अरमान की मां उमा ने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से बेटा एक सप्ताह स्कूल नहीं गया था। इस वजह से उसका काम पिछड़ गया था। मंगलवार को जब वह स्कूल गया तो एक शिक्षक...