बोकारो, जुलाई 21 -- बेरमो। महादेव की भक्ति का पावन महीना सावन में बेरमो का कोना-कोना रंगा हुआ है। जगह-जगह से महिला-पुरुष से लेकर बुजुर्ग व बाल श्रद्धालुओं का जत्था बाबा नगरी के लिए प्रतिदिन रवाना हो रहे हैं। कई श्रद्धालु उज्जैन जाकर महाकाल के भी दर्शन करने निकल रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक शिव भक्ति का उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इधर, आज सावन की दूसरी सोमवारी पर बेरमो के सभी शिवालयों में पूजा करने श्रद्धालु जुटेंगे। नवयुवक संघ नया रोड फुसरो की ओर से रविवार को बाबा नगरी के लिए श्रद्धालु रवाना हुए। रमेश स्वर्णकार ने रवाना किया। अशोक रवानी, विनोद ठाकुर, किशोर सिंह, संतोष उपाध्याय, राजेंद्र गंजू, सूरज रजक, पवन सिंह, संजय कुमार, संजय पांडे, नितेश केशरी, प्रमोद आनंद साव, राहुल पांडे, संदीप कुमार, रोहित कुमार, घनश्याम सिंह, राजेश केशरी, न...