बोकारो, दिसम्बर 24 -- बेरमो, प्रतिनिधि। यूथ कांग्रेस के बेरमो विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। जीत हासिल करते हुए विशाल सिंह ने कुल 1854 मत प्राप्त किए। वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीकांत मंडल को 1188 मत मिले। इस प्रकार विशाल सिंह ने 666 मतों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सिंहनगर स्थित उनके आवास पर समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। बृज विहारी पाण्डेय, मधुसूदन प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, राम दिनेश सिंह, सुरेश कुमार, योगेन्द्र यादव, प्रशांत सिंह, पप्पू सिंह, दया शंकर सिंह, तूफानी सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह, रंजन सिंह, संजय सिंह, डब्लू सिंह, विक्की सिंह, जयशंकर तिवारी, सत्य नारायण यादव, अनिल कुमार, संतोष स...