बोकारो, जनवरी 19 -- बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा आवास में पहली बार जनता दरबार लगाया। यहां पर चंद्रपुरा-दुगदा व आसपास के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा उसके समाधान के आश्वासन दिए गए। विधायक ने ऑन द स्पॉट भी कई मामलों का निबटारा किया। सौ से अधिक लोग स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा, योजना, यूनियन सहित व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर जनता दरबार में आए थे। विधायक ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन दुगदा आकर इस क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनें ताकि उन सभी को बेरमो नहीं जाना पड़े। यहां पर कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। विधायक ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। विधायक की पत्नी अनुपमा सिंह ने भी ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। मौके पर कांग्...