बोकारो, दिसम्बर 2 -- फुसरो, प्रतिनिधि।फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये से होने वाले पीसीसी सड़क, नाली निर्माण डीप बोरिंग सहित 9 विकास योजनाओं का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने किया। विधायक ने कहा कि मैं बेरमो का विधायक नहीं बेटा बनकर क्षेत्र व जनता का काम करता हूं। प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा संकल्प है। जनता अपनी समस्याएं लेकर मुझसे सीधे मिले, समस्याओं का समाधान करना मेरा काम है। आगे कहा कि समय से सारी योजनाओं को पूरा करें और गुणवत्ता का ख्याल रखा जाय। विकास कार्यों में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, मजदूर नेता हरेंद्र प्रसाद सिंह, नप के पूर्व अध्यक्ष रा...