बोकारो, सितम्बर 21 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो प्रखंड के कुरपनिया के कुरपनिया बाजार से खासमहल कॉलोनी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने शनिवार को ऑनलाइन किया। एक करोड़ अठारह लाख की लागत से बनने वाले इस पथ निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास स्थल पर जिप सदस्य टीनू सिंह, मुखिया कविता सिंह व पंसस नारायण महतो सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों उपस्थित होकर पूजन अर्चन किया। वार्ड सदस्य मालती देवी, प्रीति देवी, आनंद सिंह, सनत कुमार, अमित रवानी, हेमंत हांसदा, बबलू रवानी, मो फरीद, तुलसी कुमार, अभय कुमार, पवन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...