बोकारो, दिसम्बर 27 -- फुसरो। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने शुक्रवार को कई विकास योजनाओं की नींव रखी। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 में डॉ उषा सिंह पॉलीक्लिनिक से न्यू भागलपुर स्कूल की मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण 16 लाख 48 हजार से, भेड़मुक्का समीप पुलिया से लेकर हाथिया पत्थर बाबा मंदिर ओर लगभग 1600 मीटर लंबी पीसीसी सड़क 92 लाख 33 हजार से, बजरंग मोड़ (मेडिकल शॉप) से नूर मोहम्मद हाउस, राम नगर, अंबेडकर क्लब से शिव मंदिर व गणेश मंदिर होते हुए हुलाश मुलाश मुहल्ला से रामनगर प्रावि बेरमो तक कुल 1250 मीटर पीसीसी सड़क 67 लाख 34 हजार से, शारदा कॉलोनी में 1 एकड़ क्षेत्रफल में पार्क निर्माण 89 लाख 45 हजार से, वार्ड संख्या 10 में फ्लाई ऐश ईंट नाली निर्माण 7 लाख 50 हजार से तथा मकोली मोड़ (हार्डवेयर दुकान के समीप), अंबेडकर...