बोकारो, नवम्बर 18 -- जैनामोड़। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने विस क्षेत्र जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के अराजू, चिलगड्डा व बाराडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में विधायक मद एवं डीएम एफटी फंड से निर्माण होने वाली विकास योजनाओं का आधारशिला सोमवार को रखीं। विधायक ने चिलगड्डा पंचायत के गोपालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मती, किशोर महली के घर समीप डीप बोरिंग सोलर युक्त पानी टंकी, भस्की के चट्टान टोला में बैधनाथ महतो के घर पास व रेवाटाड बिनोद बिहारी महतो के सामने डीप बोरिंग व पानी टंकी, अराजू के आडासाडम में जिला कल्याण समाज मद से आंगनबाड़ी केंद्र भवन, पुरना पानी नाडरा बांध में स्नान घाट समेत डीएमएसटी मद से बाराडीह गांव से पारटाड तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर सोमर मुंडा, किशोर महली, विकास महतो, करमचंद महली, हरिपद मांझी, मकबुल अंसार...