बोकारो, मार्च 24 -- बेरमो, हिटी। 23 मार्च को शहीद-ए-आज भगत सिंह सहित राजगुरु व सुखदेव को शहादत दिवस मनाते हुए बेरमो वासियों ने याद किया। फुसरो के करगली में सीसीएल बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार, विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर, यूनियन नेता सुशील सिंह, आरकेएमयू/मानव सेवा माधव सेवा मंच के सुशील कुमार सिंह, संतोष कुमार ओझा, भोलानाथ चक्रवर्ती, संजय सिंह, खुर्शीद, विजय सिंह, श्याम सुंदर, अनुप मंडल, नारायण निराला, रामनिहोरा सिंह, आनंदम बोस, बबलू सिंह, मनोज दुबे, दीपू बरनवाल, सरदार तरसेम सिंह, सरदार बच्चन सिंह, सरदार हरभजन सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाकपा माले ने भगत सिंह पार्क पर शहादत दिवस मनाया। एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर गोप एवं माले राज्य कमेटी सदस्य सह एक्टू के राज्य अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने कहा कि भगत सिंह न सिर्फ देश को अंग्रे...