बोकारो, नवम्बर 29 -- बेरमो, हिटी। झारखंड सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत आयोजित सेवा सप्ताह शिविर के सातवें व अंतिम दिन शुक्रवार को बेरमो अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों व नगर परिषद फुसरो के वार्ड में लोग उमड़े। ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्याएं सुनी गई तथा कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनसे आवेदन लिए गए। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बोकारो डीसी के निर्देशानुसार एलआरडीसी प्रभाष दत्ता द्वारा वार्ड नंबर सात में लगी शिविर का निरीक्षण किया गया। सभी स्टालों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन अविलम्ब करने का निर्देश भी दिए। नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, विधि सहायक, राजस्व निरीक्षक, सीएलटीसी, देवोजीत कुमार, कार्यालय कर्मी एवं अन्य नगरवासी सहित जनप्रतिनिधिगण थे। नावाडीह प्रखंड के मुंगो रंगामाटी, कंजकीरो व नावाडीह पंचायत म...