बोकारो, अगस्त 7 -- बेरमो, हिटी। अलग झारखंड लेने वाले और आदिवासी सहित दलित-पिछड़ों तथा दबे-कुचलों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के उपरांत बुधवार को बेरमो में जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। बेरमो, गोमिया, नावाडीह, चंद्रपुरा व पेटरवार के ग्रामीण क्षेत्रों सहित फुसरो शहर में शोक सभाएं की गई। डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया की प्रातः कालीन सभा में श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य तन्मय बनर्जी, रामनिवास रॉय व रणजीत कुमार सिंह तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने भी तस्वीर पर फूल चढ़ाए। बीआरएल डीएवी भंडारीदह में शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि इनका निधन न सिर्फ झारखंड प्रदेश के लिए बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपा...