बोकारो, मई 18 -- बेरमो/चंद्रपुरा। जेठ महीने में बेरमो के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार देर दोपहर में तेज हवा व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया। घरों को नुकसान पहुंचा तो पेड़ गिरने से आवगमन प्रभावित हुआ। वहीं वज्रपात की दो अलग-अलग घटना में एक बच्ची एवं एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मवेशी भी मरे। एक घटना, पेटरवार के पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में वज्रपात से सात साल की सुशीता कुमारी की मौत हो गई। बच्ची के पिता का नाम स्व रामदास मांझी है। बच्ची गांव में ही डाडी (छोटा जलश्रोत) गई थी। इसी दौरान की वज्रपात की चपेट में आ गई। परिजन व ग्रामीण घर लेकर आए तो पता चला कि दम तोड़ दिया था। दूसरी घटना, चंद्रपुरा के नर्रा पंचायत के बेलियाटांड़ निवासी शनिचर महतो ऊर्फ मैना महतो (65 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपने घर के मवेशियों...