बोकारो, जनवरी 6 -- बेरमो/गोमिया, प्रतिनिधि। पश्चिमी विक्षोभ का असर बेरमो के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया। पूस माह में तो भीषण सर्दी पड़ ही रही थी, लेकिन रविवार को माघ माह के पहले ही दिन से इस मौसम में पारा एकदम ही गिर गया। सोमवार दिन में अधिकतम तापमान 18degडिग्री सेल्सियस और भोर व रात में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पाया गया। दिन में 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही ठंडी हवा के कारण लगभग पूरे दिन आसमान साफ रहने के बावजूद शीतलहरी जैसी स्थिति रही। लोग ठंड में सिकुड़े रहे। ऐसी स्थिति में बहुत से घरों में लोग अलाव ताप कर ठंड से बचाव करते दिखे। फुसरो शहर सहित अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट तथा गोमिया, पेटरवार, नावाडीह व चंद्रपुरा अंचल में भी ठिठुरन भरी ठंड पाई गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी इस सप्ताह ऐसी ठंड गिरन...