बोकारो, जून 13 -- फुसरो। बेरमो में उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से परेशान हैं। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उपभोक्ता बताते हैं कि सब स्टेशनों से कहा जाता है कि डीवीसी के द्वारा बिजली की कटौती कर दी जा रही है जिसके कारण बिजली नहीं मिल पाती। बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि बड़ी मुश्किल आठ से दस घंटे तक ही बिजली मिल पाती है। इस पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गंभीरता दिखाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...