बोकारो, अप्रैल 28 -- बेरमो। इनमोसा ढोरी प्रक्षेत्र द्वारा एसडीओसीएम परियोजना से सेवानिवृत्त सिनियर ओवरमैन मुरारी प्रसाद सिंह और माइनिंग सरदार सरयू चौहान को सम्मान समारोह आयोजित कर सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में रविवार को विदाई दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सीसीएल अधिकारियों ने दोनों को फूल माला पहनाकर ढेरो उपहार एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुरारी प्रसाद सिंह और सरयू चौहान सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। आगे बताया कि बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र के 100 माइनिंग स्टाफ का प्रमोशन इस वर्ष होगा। कहा कि पूरे कोल इंडिया में सुरक्षित खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संचालन इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव पवन कुम...