बोकारो, नवम्बर 13 -- बेरमो, हिटी। झारखंड स्थापना की रजत जयंती को लेकर प्रदेश में रजत पर्व का उत्सव के तहत 11-15 नवंबर तक प्रतिदिन अलग-अलग आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को सबके लिए आवास संकल्प सभा के तहत विभिन्न आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बेरमो, गोमिया, नावाडीह व पेटरवार प्रखंड के गांव-पंचायतों में तथा नगर परिषद गृह प्रवेश का आयोजन किया गया। पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी व दक्षिणी, अंगवाली उत्तरी व दक्षिणी, चलकरी उत्तरी व दक्षिणी, चांदो, चांपी व मायापुर पंचायत में यह किया गया। अंगवाली उत्तरी में अबुआ आवास के तीन लाभुकों को गृह प्रवेश का रस्म अदा की गई। मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने पंचायत सचिव नूपुर कुमारी, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो एवं अन्य की उपस्थिति म...