बोकारो, मई 3 -- बेरमो, प्रतिनिधि । अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के बेरमो शाखा के अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में 2 मतों से जीत के बाद छीतरमल अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव फुसरो स्थित श्री अग्रसेन भवन में गुप्त मतदान प्रक्रिया से शुक्रवार को संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल एवं आनंद गोयल की देखरेख में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ। बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन में फुसरो, करगली बाजार, गोमिया, कथारा एवं चंद्रपुरा के कुल 90 आजीवन सदस्यों में 74 सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान कराने में चुनाव अधिकारी के अलावा आलोक अग्रवाल एवं भवानी अग्रवाल ने सहयोग दिया। प्रथम मतदाता के रूप में श्याम सुंदर अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित क...